featured Breaking News देश राज्य

सैम पित्रोदा पर घिरी कांग्रेस, पीएम बोले पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाने की हुई शुरुआत

narendra modi pm india सैम पित्रोदा पर घिरी कांग्रेस, पीएम बोले पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाने की हुई शुरुआत

एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कहा है कि कांग्रेस में आतंकियों को जवाब देने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा है कि पित्रोदा ने कांग्रेस की नाकामी स्वीकार की है। रामगोपाल के बयान पर पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने देश की सेना का अपमान किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष के सबसे विश्वसनीय सलाहकार ने भारत की सेना का अपमान कर पाक के नेशनल डे पर उत्सव की शुरुआत की है। यह भारत सेना का अपमान है। यह शर्म की बात है!

पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के शाही वंश के वफादार दरबारी स्वीकार करते हैं कि राष्ट्र पहले से ही जानता था। कांग्रेस आतंकवाद का जवाब देने के लिए तैयार नहीं थी। यह एक न्यू इंडिया है। हम आतंकवादियों को उस भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं और ब्याज के साथ!

रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा था कि पेरामिलिट्री फोर्स दुख है सरकार से, जवान मर दिए गए वोट के लिए। चेकिंग नहीं थी जम्मू-कश्मीर के बीच में। जवान को साधारण बस में भेज दिया ये साजिश थ, अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि विपक्ष आतंकवाद का समर्थन करने और सशस्त्रबलों से सवाल करने का आदी हो गया है। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव जी का बयान उन सबकी बेइज्जती है जिन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। यह हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान है।

Related posts

पीएम मोदी की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

rituraj

गुप्ता बंधु की शादी में औली पहुंची कैट्रिना कैफ, देखने को लगी भीड़

bharatkhabar

आपदा में अवसरः बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर आई मुस्कान, पढ़ें ये कहानी!

Shailendra Singh