Breaking News featured देश राज्य

गोवा के मुख्यमंत्री को राजकीय सम्मान के साथ सदा-सदा के लिए विदा किया

Goa CM Manohar Parrikar गोवा के मुख्यमंत्री को राजकीय सम्मान के साथ सदा-सदा के लिए विदा किया

एजेंसी, गोवा। मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गोवा के मिरामार बीच के नजदीक एसएजी ग्राउंड में सोमवार को शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गए। मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है। रक्षा मंत्री रह चुके पर्रिकर (63) का पणजी के पास दोना पावला स्थित उनके निजी आवास पर रविवार को निधन हो गया। वह पिछले साल फरवरी से ही अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे थे। 

‘सरकार ने फैसला लिया है कि दिवंगत हस्ती का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।’

– एस के शाही, संयुक्त सचिव-गृह मंत्रालय

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (CM Manohar Parrikar) का सोमवार को पणजी के मिरामार बीच के नजदीक एसएजी ग्राउंड में पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा के अनुसार, प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा। मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है। रविवार शाम को पर्रिकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर रात को उनके आवास पर ही रखा गया।

प्रवक्ता ने कहा, उनका पार्थिव शरीर सुबह भाजपा कार्यालय लाया जाएगा जहां पार्थिव शरीर एक घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा से पहले लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को कला अकादमी ले जाया जाएगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। देशभर में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।

Related posts

यूपी का चुनावी दंगल भाग-4

piyush shukla

डेंगू से निपटने में देहरादून ले रहा दिल्ली से सीख, स्वास्थ विभाग कर रहा ये तैयारी

Trinath Mishra

भारत रक्षा मंच ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस समारोह

sushil kumar