दुनिया

पाकिस्तान में सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक

all Indian TV channels broadcast ban in Pakistan पाकिस्तान में सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 15 अक्टूबर के बाद सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। मीडिया की शनिवार की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने यह बात कही। समाचार पत्र ‘द नेशन’ के मुताबिक, पाकिस्तान के लोगों ने सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

all-indian-tv-channels-broadcast-ban-in-pakistan

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मीडिया रेग्युलेटरी का यह कदम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रेग्युलटरी के आदेश को अगर नहीं माना गया, तो केबल ऑपरेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में पाकिस्तानी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और भारतीय कलाकारों ने इस्लामाबाद की आलोचना की है, जिसके कारण लोगों ने पाकिस्तान में भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद करने की मांग की थी।

Related posts

कुलभूषण जाधव मामले में फैसला आज, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी

bharatkhabar

Russia Ukraine War: क्या बातचीत से बनेगी बात? यूक्रेन से वार्ता के लिए बेलारूस पहुंचा रूसी अधिकारियों का दल

Neetu Rajbhar

दुश्मन की योजना विफल करने को काम कर रही खुफिया एजेंसी: शरीफ

bharatkhabar