दुनिया Breaking News

बाढ़ ने पचास से अधिक की जिंदगी लील ली, इंडोनेशिया के पापुआ में हुई घटना

indoneshiya flood बाढ़ ने पचास से अधिक की जिंदगी लील ली, इंडोनेशिया के पापुआ में हुई घटना

एजेंसी, जकार्ता। इंडोनिशया के पूर्वी प्रांत पापुआ में अचानक आयी बाढ़ से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रांतीय राजधानी जयपुरा के पास स्थित सेंतानी में शनिवार को भारी बारिश के चलते भू-स्खलन हुआ और बाढ़ आ गयी, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी तथा 59 अन्य घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि बाढ़ से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. उन्होंने कहा, हताहत हुए लोगों की संख्या तथा आपदा से नुकसान अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि तलाश एवं बचाव दल अब भी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, बाढ़ संभवत: भू-स्खलन के कारण आयी. बाढ़ का पानी कम हुआ है। हालांकि, अधिकारी अब भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। नुग्रोहो ने कहा, संयुक्त तलाश एवं बचाव दल अब भी लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं और पेड़ गिरने, चट्टानों, कीचड़ और तथा अन्य कारणों के चलते सभी प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Related posts

अपने बेटे आदित्य के साथ शिवपाल ने की सीएम योगी से मुलाकात

shipra saxena

शमी की मुश्किलों में इजाफा, कोलकाता पुलिस ने जारी किया समन

lucknow bureua

पैरालम्पिक : 1 दिन में बिके 1.3 लाख टिकट

bharatkhabar