खेल

कानावारो को मिली चीन के राष्ट्रीय फुटबाल टीम कोच की जिम्मदारी

football

एजेंसी, बीजिंग। इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ 2006 में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले दिग्गज डिफेंडर फेबियो कानावारो को चीन का मुख्य कोच बनाया गया है। रियल मेड्रिड और जुवेंतस जैसे बड़े क्लबों से खेल चुके कानावारो ने विश्व कप में इटली के कप्तान थे। उन्होंने 2011 में 37 की उम्र में फुटबाल से संन्यास लिया था।

बीबीसी के अनुसार, जनवरी में हुए एएफसी एशियन कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने के बाद पूर्व कोच मार्सेलो लिप्पी ने इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रीय टीम के कोच बनने के बावजूद कानावारो चीन सुपर लीग की टीम ग्वांगझोउ एवरग्रेनेड के मुख्य कोच बने रहेंगे। लिप्पी राष्ट्रीय टीम के सलाहकार रहेंगे। कानावारो के मार्गदर्शन में चीन की टीम 21 मार्च को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

Related posts

IPL Special: 150 रनों का पीछा करने के बाद भी हार गए धोनी, बताया मजेदार वाकया

bharatkhabar

अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार जीती चौथी सीरीज

Rahul

डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने ठोका अर्धशतक, बनाया शानदार रिकॉर्ड

mahesh yadav