featured यूपी

महागठबंधन की सीटों का ऐलान …कांग्रेस को नहीं मिली एंट्री

bua bhatija akhilesh mayawati महागठबंधन की सीटों का ऐलान ...कांग्रेस को नहीं मिली एंट्री

bua bhatija akhilesh mayawati महागठबंधन की सीटों का ऐलान ...कांग्रेस को नहीं मिली एंट्रीसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए आपस में समझौता कर सीटे बाट ली है आपको बता दे सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वही बसपा उससे एक ज्यादा यानि 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.गुरुवार को इन सीटों की सूचि जारी कर दी गयी है .आपको बता उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीट है जिनमे से 75 पर सपा और बसपा चुनाव लड़ेंगी जबकि बाकी बची 5 सीटों अन्य डालो के लिए छोड़ दी गयी है.अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली सोनिया गांधी की सीट है.

बहुजन समाज पार्टी की सीटें
सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर सिकरी, आंवला, शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, अम्बेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, भदोही.

समाजवादी पार्टी की सीटें:
लिस्ट के मुताबिक पश्चिम, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में सपा को सीटें हासिल हुई हैं. कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, इटावा, कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी, फ़ैजाबाद, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्टसगंज सीट से सपा चुनाव लड़ेगी.

 

लखनऊ के सपा कार्यालय में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा, ”हमारा नाम संरक्षक रख दिया गया है, लेकिन हमें ही पता नहीं चल पाता कि क्या हो रहा है? मैं मायावती से गठबंधन की बात करता तो अलग बात थी, लेकिन जब लड़का ही बात कर आया तो क्या कहें? उन्होंने कहा कि अब अपने ही पार्टी खत्म कर रहे हैं। अखिलेश से कहा था कि प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दो, जिससे तैयारी हो सके। चुनाव की तैयारी में अब भाजपा हमसे आगे निकल गई है।”

 

 

Related posts

पीएम मोदी का असम सहित मणिपुर का दौरा आज, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

Ankit Tripathi

सीएम योगी बोले- साढ़े 4 साल पहले तक सबकुछ होने के बावजूद हर क्षेत्र में पिछड़े थे, बिगड़ी व्यवस्था को हमने पारदर्शी व्यवस्था बनाया

Saurabh

ठंड का कहर झेल रहा उत्तर भारत, रेल-फ्लाइट सब पर ठंड की मार

Vijay Shrer