featured खेल

पुलवामा हमले की टीम इंडिया के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने घटना कड़ी निंदा की

Team India 2 पुलवामा हमले की टीम इंडिया के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने घटना कड़ी निंदा की

नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पूरा देश इस घटना से आहत है और इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर्स भी हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अपने-अपने तरीके से इन जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घटना की निंदा करने वालों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग व वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Team India 2 पुलवामा हमले की टीम इंडिया के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने घटना कड़ी निंदा की

बता दें कि इन खिलाड़ियों ने हमले की निंदा करते हुए लिखा कि वो सब भी इससे कितने आहत हैं साथ ही उनकी संवेदनाएं शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हां अलगाववादियों-आतंकियों और पाकिस्तान से बात तो जरूर होनी चाहिए, लेकिन यह बात टेबल पर नहीं बल्कि अब युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। अब बस बहुत हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि इस घटना के बारे में सुनकर बेहद आहत हूं। शहीद हुए जवानों को मेरी श्रद्धांजलि साथ ही घायल जवानों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं।

Related posts

Mangal Pradosh Vrat 2022: मंगल प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा विधि, नियम और शुभ मुहूर्त

Neetu Rajbhar

गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ की स्थिति से निबटने का बनाया प्लान, समीक्षा बैठक का किया आयोजन

bharatkhabar

जयललिता की तबियत में सुधार, जल्द ही मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

shipra saxena