Breaking News featured देश

जयललिता की तबियत में सुधार, जल्द ही मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

AIIMS doctors will examine the health condition of Jayalalitha जयललिता की तबियत में सुधार, जल्द ही मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

चेन्नई। केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सदाशिवम ने संवाददाताओं से कहा, सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हमें बताया कि उपचार का अच्छा असर हुआ है और उन्हें बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। वह राज्य का प्रशासन भी संभालेंगी।

aiims-doctors-will-examine-the-health-condition-of-jayalalitha

केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन के साथ अपोलो अस्पताल का दौरा करने के बाद राज्य के राज्यपाल ने यह प्रतिक्रिया दी। जयललिता गत महीने अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं।विजयन ने कहा कि उन्होंने और राज्यपाल ने केरल के लागों की ओर से जयललिता को शुभकामनाएं देने और उनके जल्द ठीक होने की कामना को लेकर यहां आने का निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा, हमें डॉक्टरों से सकारात्मक सूचनाएं मिलीं। उन लोगों ने कहा कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। विजयन कोझिकोड से यहां पहुंचे, जबकि सदाशिवम तिरुवनंतपुरम से आए। चेन्नई हवाई अड्डे पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के आने का इंतजार किया और दोनों एक ही कार में सवार होकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।

Related posts

उत्तर प्रदेशः रेल यात्रा में अरुणाचल के एक युवक की मृत्यु पर किरेन रिजिजू ने चिंता व्यक्त की

mahesh yadav

ग्रामीण इलाकों के 6 करोड़ लोगों के लिए नया डिजिटल साक्षरता अभियान

bharatkhabar

मेरठ: आज सीएम करेंगे कांवड़ यात्रा से जुड़ी समीक्षा बैठक, व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

Aditya Mishra