featured देश राज्य

गुर्जर आंदोलन उग्र हुआ, 3 वाहनों को लगाई आग, 4 पुलिस वाले भाई जख्मी

gurjur गुर्जर आंदोलन उग्र हुआ, 3 वाहनों को लगाई आग, 4 पुलिस वाले भाई जख्मी

नई दिल्ली।। प्रदेश में तीन दिन से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन रविवार को उग्र हो गया। धौलपुर में दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जबकि, पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं।

gurjur गुर्जर आंदोलन उग्र हुआ, 3 वाहनों को लगाई आग, 4 पुलिस वाले भाई जख्मी

बता दें कि आंदोलनकारियों ने दोपहर में धौलपुर शहर में आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए बैठक की। उसके बाद आंदोलनकारी दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए शहर के वाटरवर्क्स चौराहे पर एकत्र हो गए। इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। इस बीच आंदोलनकारियों की भीड़ की ओर से पथराव हो गया। अफराफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी। मामला अनियंत्रित होता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। फायरिंग होते ही आंदोलनकारी चंबल की ओर भाग गए। पथराव और फायरिंग की सूचना पर बाद में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है। मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं।

Related posts

क्रिस गेल लेंगे संन्यास, 2019 विश्व कप में बिखेरेंगे आखिरी बार जलवा

lucknow bureua

IIA: बिजली विभाग उद्यमियों को कर रहा परेशान, शिकायत करने पर दिखाई गुंडागर्दी,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

कश्मीर में एक और हत्या, बैंक मैनेजर को बैंक में घुसकर मारी गोली

Rahul