featured दुनिया

कानों में ईयरफोन लगाकर सोए एक युवक की मौत

earphone कानों में ईयरफोन लगाकर सोए एक युवक की मौत

नई दिल्ली। कानों में ईयरफोन लगाकर सोए एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस शुरुआती जांच में युवक की मौत की वजह बिजली का झटका मान रही है। मृतक का नाम क्रिट्साडा सुपोल बताया जा रहा है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक युवक रात में ईयरफोन के जरिए म्यूजिक सुनते हुए सो गया था और उसका फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

earphone कानों में ईयरफोन लगाकर सोए एक युवक की मौत

बता दें कि पुलिस ने सुपोल की मौत के बाद सस्ते चार्जर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की है। पुलिस ने बताया कि रविवार को मकान मालिक जब पीड़ित के घर पहुंचा तो उसने युवक को मृत अवस्था में पाया जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के कान में ईयरफोन लगा था और माइक उसे होंठ के पास था। जिसका मतलब है कि या तो वह किसी से बात कर रहा था या फिर म्यूजिक सुन रहा था। प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें लगता है कि मौत करंट लगने के कारण हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि मौत की वजह शॉर्ट सर्किट है।’ पुलिस अधिकारी ने सस्ते चार्जर को युवक की मौत का कारण बताया है।

उन्होंने कहा, ‘कई लोग की जान खतरे में हो सकती है, अगर वह सस्ते चार्जर इस्तेमाल करते हैं। जो किसी अधिकृत कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे उसकी मौत की वजह का पता चल सके। दरअसल, मोबाइल चार्जर्स को जो इनपुट मिलता है वह 240 वोल्ट होता, जबकि ऑउटपुट 5 वोल्ट होता है। हालांकि यदि सस्ते चार्जर कई बार 240 वोल्ट के करंट को ही आउटपुट केबल में भेज देते हैं। पिछले साल ब्राजिल में भी एक युवक की इसी तरह से करंट लगने से मौत हुई थी।

Related posts

सीएम तीरथ की सौगात: चमोली में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन

Nitin Gupta

यूएई पहुंचे पीएम, अबु धाबी में रखेंगे पहले हिंदू मंदिर की आधारशीला

Vijay Shrer

चीन में जहरीला भोजन खाने से 300 छात्र बीमार

shipra saxena