featured Breaking News यूपी

राजा भैया से मिलने पहुंचे मुलायम और अखिलेश, सियासी अटकलें शुरू

Mulayam Akhilesh राजा भैया से मिलने पहुंचे मुलायम और अखिलेश, सियासी अटकलें शुरू

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार शाम यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के घर पहुंचे। खबर के अनुसार मौका राजा भैया के बेटे के बर्थ-डे का था।

Mulayam

इस मुलाकात को राज्यसभा चुनावों से पहले बड़ी कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। राजा भैया कुंडा (प्रतापगढ़) से निर्दलीय विधायक हैं। उनके साथ राजपूत विधायकों का एक बड़ा वर्ग जुड़ा हुआ है। राजा भैया पहले खाद्य एवं रसद मंत्री थे। बाद में कैबिनेट के बदलाव में उन्हें स्टाम्प एवं पंजीयन जैसा विभाग दे दिया गया था।

वहीं, पार्टी अपने 229 विधायकों के अलावा सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को भी एकजुट कर रही है। भाजपा के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह भी क्षत्रिय बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं और वह भी अपने साथ कई दलों के विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। इस वजह से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Related posts

रूस ने किया सबसे शक्तिशाली मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण, जानें क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

तहसीलदार की कार्यप्रणाली के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार, गृह सचिव को भेजी शिकायत

Rahul

Almora News: डंपर की चपेट में आया युवक हुई दर्दनाक मौत

Nitin Gupta