featured Breaking News यूपी

यूपी: फोन न उठाने पर डीआईजी ने सिपाही को पीटा, तोड़ दिया बैज

UP SIPAHI यूपी: फोन न उठाने पर डीआईजी ने सिपाही को पीटा, तोड़ दिया बैज

लखनऊ। फैजाबाद पुलिस के गालीबाज दरोगा के बाद अब फैजाबाद रेंज के डीआईजी वीके गर्ग की दादागिरी सामने आई है। खबर है कि डीआईजी कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात सिपाही जुबैर अहमद ने डीआईजी वीके गर्ग पर गंभीर आरोप लगाये है।

सिपाही का आरोप है, ड्यूटी के दौरान डीआईजी ने उसकी पिटाई कि और वर्दी पर लगे डोरी व उसके बैज तोड़ दिए। पिटाई से उसके हाथ पर चोट के निशान है। इस करतूत की शिकायत सिपाही ने डीजीपी व आईजी जोन से भी की है।

2006 बैच के सिपाही जुबैर का कहना है कि वह रविवार रात 11 बजे डीआईजी आवास पर पहुंची था। 12 बजे डीआईजी उसके कमरे में आए और फोन न उठाने को लेकर सवाल किया। जुबेर ने बताया कि जब उसने यह बात कही कि कभी-कभी फोन की घंटी नहीं बजती तो डीआईजी भड़क गए और कॉलर पकड़कर चांटा मार दिया। वर्दी पर लगा यूपीपी का बिल्ला तोड़ दिया और सीटी की डोरी तोड़ दी। वहीं मामला संज्ञान में आने बाद डीआईजी किसी भी घटना से इंकार कर रहे है।

Related posts

मुख्तार अंसारी को लेने आज पंजाब रवाना होगी बांदा पुलिस, जानिए हर डिटेल

Aditya Mishra

यूपी सरकार ने कसा बिल्डरों पर शिकंजा, 30 दिंसबर तक मिले 50 खरीदारों को कब्जा

Rani Naqvi

पीजीआई में फिर से देखे जाएंगे रोजाना 50 मरीज

sushil kumar