featured देश

लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे और बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे: राहुल गांधी

rahul gandhi लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे और बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिटाने नहीं, हराने आए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप राहुल गांधी लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे और बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे दिन जनसभा में जाने से पहले शिव मंदिर गए और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने संबोधन में सीबीआई निदेशक को आधी रात को हटाए जाने का जिक्र किया और कहा, ‘जब भी कोई इनके कारनामों की जांच करने लगता है, उसे हटाने दिया जाता है।

rahul gandhi लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे और बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे: राहुल गांधी

 

बता दें कि उन्होंने आगे कहा, ‘हम बीजेपी को मिटाने नहीं, हराने आए हैं। लोकसभा चुनाव में पूरे दम से लड़ेंगे, बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे। 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई तो उसने हिंदुस्तान की सभी स्वायत्त संस्थाओं पर आक्रमण शुरू कर दिया है।’ राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मंच से ही कहा, ‘चौकीदार’, तो लोगों के बीच से आवाज आई ‘चोर है’। राफेल सौदे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘526 करोड़ रुपये की लागत का लड़ाकू विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया। 15 लाख करोड़ रुपये देश के 15 प्रभावशाली लोगों में बांट दिया गया, जो जनता का पैसा था।’ उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, जिस तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किया है।

Related posts

महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, हुई मौत

Pradeep sharma

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

kumari ashu

यूपी एक बार फिर शर्मसार, महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप !

Breaking News