featured यूपी राज्य

सपा-बसपा गठजोड़ पर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा विचार किया जाएगा: पी. चिदंबरम

p. chitambrem सपा-बसपा गठजोड़ पर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा विचार किया जाएगा: पी. चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठजोड़ पर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा विचार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी को कमतर नहीं समझा जा सकता। जरूरत पड़ने पर वह अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। चिदंबरम का यह बयान शनिवार को उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन के बाद आया है। इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया।

p. chitambrem सपा-बसपा गठजोड़ पर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा विचार किया जाएगा: पी. चिदंबरम

 

बता दें कि चिदंबरम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुआ समझौता अंतिम नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर उत्तरप्रदेश में एक बड़े आधार वाला गठबंधन बनाया जाएगा। वे यहां लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र के लिए जुटाई जा रहीं आम लोगों की राय से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने इस कार्यक्रम से इतर कहा कि लक्ष्य भाजपा को हराना है और उम्मीद है कि सभी धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी दल चुनाव लड़ने के लिए एकजुट होंगे।

Related posts

कैट का दावा- किसान आंदोलन की वजह से हुआ 14 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्र से की मसले को जल्द सुलझाने की मांग

Aman Sharma

बिग-बी के फैन ने उन पर उठाया सवाल, मिला करारा जवाब

Mamta Gautam

फर्जी बैंक लोगों को लगाया लाखों का चूना, अब लोग हुए हलकान

piyush shukla