featured Breaking News देश

भारत-पाकिस्तान संघर्ष बेहद विनाशकारी हो सकता है : महबूबा

Mahbooba 1 भारत-पाकिस्तान संघर्ष बेहद विनाशकारी हो सकता है : महबूबा

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को चेतावनी दी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष इस हद तक विनाशकारी साबित हो सकता है जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती। महबूबा ने कहा, “अगर तनाव कम करने के लिए तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण राज्य (जम्मू एवं कश्मीर) में भी भीषण विनाश हो सकता है।”

Mahbooba

मुख्यमंत्री ने कहा, “नई दिल्ली और इस्लामाबाद, दोनों को सीमा पर जारी स्थिति के खतरनाक परिणामों को देखते हुए बातचीत के रास्ते खोलने चाहिए।”

भारत के यह कहने के बाद कि उसने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल अटैक’ किए हैं, महबूबा ने यह बात कही है। महबूबा ने कहा कि राज्य के लोगों की शांति को सबसे ज्यादा खतरा है। पिछले दो दशकों में हिंसा के कारण उन पर कई विपदाएं आई हैं। महबूबा ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए सीमा पर और राज्य के भीतर शांति का खास महत्व है और मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्व भी इसे इसी भावना से देखेंगे।”

उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच भाइयों की तरह हमेशा प्रतिद्वंद्विता रही है, लेकिन इस शत्रुता के जारी रहने के परिणाम बदतर होंगे।” महबूबा ने कहा कि बातचीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि भारत और पाकिस्तान को दो लड़ाइयों के बाद भी अपने विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत करनी पड़ी थी।

महबूबा ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र में निराशाजनक माहौल के बीच, मुद्दों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण उपाय ही सही साबित होंगे और दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्वों को नए संकल्पों के साथ शांति बहाली और सुलह करनी होगी।” उन्होंने कहा, ” द्विपक्षीय तंत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को हल करना दोनों देशों के हित में होगा।”

Related posts

दाढ़ी न रखने वाली याचिका पर कोर्ट का अहम फैसला, पुलिस को लेकर कही ये बात

Rani Naqvi

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के देश में 2 लाख 56 हजार मामलें

Rani Naqvi

14 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय और प्रभाव

Hemant Jaiman