featured देश

दिल्लीः उपराष्ट्रपति ने जस्मिना खातून को 6 करोड़ वां LPG गैस कनेक्शन दिया

उपराष्ट्रपति ने दिया गैस कनेक्शन दिल्लीः उपराष्ट्रपति ने जस्मिना खातून को 6 करोड़ वां LPG गैस कनेक्शन दिया

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शिवपार्क, खानपुर दिल्ली की जस्मिना खातून को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 6 करोड़ वां एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रदान भी इस अवसर पर मौजूद थे। कई अन्य लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत कनेक्शन प्रदान किए गए।

उपराष्ट्रपति ने दिया गैस कनेक्शन दिल्लीः उपराष्ट्रपति ने जस्मिना खातून को 6 करोड़ वां LPG गैस कनेक्शन दिया
दिल्लीः उपराष्ट्रपति ने जस्मिना खातून को 6 करोड़ वां LPG गैस कनेक्शन दिया

इसे भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति बोले जेनरिक दवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाएं

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और धर्मेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए 6 करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने में मंत्रालय और तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) के सामूहिक प्रयासों को सराहा है। इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएमयूवाई समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े गरीब लोगों की भलाई के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का प्रयास है।

नायडू ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। पीएमयूवाई जैसी योजनाएं अपनी समग्रता के द्वारा सामाजिक पहलू के विकास की कहानी को आगे बढ़ाती हैं। उन्होंने समय से पहले यह लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी।

पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एलपीजी की शुरुआत होने के बाद पिछले 50 वर्षों में केवल 13 करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे जबकि पिछले 54 महीनों में सरकार ने लगभग इतने ही कनेक्शन दिया  हैं।

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने 5 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया

प्रधान ने कहा कि पीएमयूवाई के तहत लगभग 80 प्रतिशत लाभार्थी अपने सिलेंडरों की रि-फिलिंग करवा रहे हैं। इस योजना की अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और विकसित देशों ने सराहना की है और इसने विकासशील देशों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। देश में बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने महिलाओं को पांच करोड़ ‘जमा-मुक्त’ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की थी।

12800 करोड़ के बजटीय आवंटन द्वारा बाद में यह संख्या बढ़कर 8 करोड़ हो गई। पीएमयूवाई के लागू होने से सामान्य रूप से, विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय एलपीजी कवरेज में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। इस योजना के परिणामस्वरूप ग्रामीण गरीब परिवार बड़ी संख्या में इस योजना में शामिल हुए है। योजना के 48 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के हैं।

Related posts

हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका, एलजी ही दिल्ली के बिग बॉस

bharatkhabar

कोरोना की सबसे सस्ती दवा को किया गया लांच, 33 रुपए होगी कीमत

Ravi Kumar

राहुल ने उठाए पीएम के कामकाज पर सवाल, पीएम के कार्यकाल में हुआ सिर्फ कुछ लोगों का विकास

Breaking News