Breaking News featured देश

कैरी ने सुषमा से की बात, आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ का दिया आश्वासन

John Kerry spoke to Sushma Swaraj given assurance for fight against terrorism कैरी ने सुषमा से की बात, आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा में पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने को लेकर निशाना साधा था जिसके चलते पाकिस्तान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा इसी क्रम में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मुहिम को तेज करते हुए जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है तो वहीं अमेरिका के विदेश सचिव जॉन कैरी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर उन्हें आतंकवाद की लड़ाई में अमेरिका के साथ का आश्वासन दिया है।

john-kerry-spoke-to-sushma-swaraj-given-assurance-for-fight-against-terrorism

इसके साथ ही अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत कर उरी आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि पाकिस्तान आतंकी समूहों पर उचित कार्यवाई करेगा। इसके साथ ही राइस ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई और भी बुलंद करेंगे, अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा है कि दुनिया में आतंकवाद से पीड़ित लोगों को न्याय मिले।

खबर के अनुसार दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों के बीच आतंक से लड़ने को लेकर साझा प्रयास और दुनिया में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया जाए मुद्दों पर बात की गई। बता दें कि भारत को अमेरिका की तरफ से समर्थन मिलना पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकता हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंद ही रहे महिलाओं के लिए सबरीमाला मंदिर के कपाट

Rani Naqvi

राष्ट्रपति चुनाव : प्रचार के लिए कोविंद जाएंगे हैदराबाद

Pradeep sharma

किसानों के मुद्दों को लेकर गर्माया रानीतिक गलियारा, जानिए क्यों सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कही राजनीति छोड़ने की बात

Trinath Mishra