featured दुनिया देश मध्यप्रदेश राज्य

भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन

पाकिस्तान लौटेगा इमरान.. भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन

भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध भले ही अच्छे न हों, लेकिन कुछ ऐसा होने जा रहा है जो इंसानियत की मिसाल बनेगा। मालूम हो कि भारतीय नागरिक हामिद अंसारी हालही में पाकिस्तान से रिहा होकर वापस भारत आए हैं। इसके बाद आज भारत भी पिछले दस साल से हिंदुस्तान की जेल में बंद एक पाकिस्तानी नागरिक को रिहा करने जा रहा है। फर्जी पासपोर्ट के मामले में जेल में बंद मोहम्मद इमरान कुरैशी वारसी आज वाघा बॉर्डर के से होकर अपने वतन जाएंगे।

पाकिस्तान लौटेगा इमरान.. भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन
भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन

इसे भी पढ़ेंःदस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

गौरतलब है कि इमरान कुरैशी की सजा पूरी हो चुकी है और बुधवार को ही वह वापस पाकिस्तान जा रहे हैं। सजा पूरी के होने के बाद से ही इमरान मध्य प्रदेश के भोपाल एक थाने में ठहरे हुए थे। मीडिया से बात करते हुए इमरान ने कहा कि उन्हें अपने घर जाने की बेहद खुशी है, भारत की मीडिया और जेल अधिकारियों ने उनका बहुत समर्थन किया है।

गौर करें कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत के नागरिक हामिद अंसारी पाकिस्तान में 6 साल की सजा काटकर वापस भारत लौटे हैं। इस निर्णय के तुरंत बाद भारत ने इमरान कुरैशी को वापस पाकिस्तान भेजने का निर्ण लिया। इमरान के मुताबिक वह जेल में थे तो उनसे काफी अच्छा बर्ताव किया गया।

इसे भी पढे़ंःहामिद अंसारी के बयान पर परेश रावल का ट्वीट

कुरैशी  ने बताया कि 2008 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वह कोलकाता आते-जाते थे, जहां पर उसकी जमीन भी है। उनका परिवार भी वहीं रहता है, लेकिन 2008 में अचानक उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कुरैशी ने कहा कि वह अभी ये नहीं जानता है कि उसके बीवी-बच्चे कहां हैं। इमरान कुरैशी के के मुताबिक “मैं वहां एयरपोर्ट पर टाइम कीपर था, फिर इधर आना हुआ मेरा घूमने के लिए तो मुझे लड़की पसंद आई और मैंने शादी कर ली थी। उस बीच में मेरे दो बेटे हो गए उसके बाद मुझे जेल हो गई, जब मैं पाकिस्तान से भारत आया था तब मेरी उम्र 26 साल थी ।

Related posts

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में 244 दिन चलेंगी कक्षाएं, वार्षिक कैलेंडर जारी

Aman Sharma

रूद्रपुर: होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 10 लोग हिरासत में

pratiyush chaubey

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कम आए आवेदन, निर्विरोध सदस्य घोषित होंगे उम्मीदवार

Trinath Mishra