देश featured

बुलंदशहर हिंसा: रिटायर्ड अफसरों ने पत्र लिखकर मांगा CM योगी का इस्तीफा, लगाए आरोप

सीएम योगी का इस्तीफा .. बुलंदशहर हिंसा: रिटायर्ड अफसरों ने पत्र लिखकर मांगा CM योगी का इस्तीफा, लगाए आरोप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा पर राज्य के पूर्व नौकरशाहों ने योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। करीब 83 रिटायर्ड नौकरशाहों ने बुलंदशहर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है।
रिटायर्ड अफसरों ने अपने खुले खत में कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया इसके अलावा वह सिर्फ गोकशी केस पर ध्यान दे रहे हैं।

 

सीएम योगी का इस्तीफा .. बुलंदशहर हिंसा: रिटायर्ड अफसरों ने पत्र लिखकर मांगा CM योगी का इस्तीफा, लगाए आरोप

इसे भी पढ़ेंःबुलंदशहर हिंसाः सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

आपको बता दें कि हाल ही बुलंदशहर में हुई हिंसा की जांच SIT ने पूरी कर ली है. एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा से पहले गोकशी हुई थी. फिर इस आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगने वालों में पूर्व अफसर बृजेश कुमार, अदिति मेहता, सुनील मित्रा जैसे बड़े अफसर शामिल हैं। अफसरों ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर हिंसा को राजनीतिक रंग दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले भी कई मसलों पर खुला खत लिखा है।

इसे भी पढे़ंःबुलंदशहर हिंसा: बीजेपी नेता कर रहे थे शहीद इंस्पेक्टर को हटाने की मांग!

बुलंदशहर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि एक पुलिस वाले की भीड़ द्वारा हत्या किया जाना बहुत दर्दनाक है, इससे राज्य की कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने अपील की है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और हिंसा से जुड़े पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

आपको बता दें कि 3 दिसंबर, 2018 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की खबर के बाद हिंसा फैल गई थी। इस दौरान भीड़ ने बुलंदशहर की स्याना पुलिस चौकी पर हमला किया था, इसी में पुलिसकर्मी सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी। इस हिंसा में एक अन्य युवा की भी मौत हुई थी।

महेश कुमार यादव

Related posts

Biparjoy Cyclone: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई बेजुबान की मौत, 22 लोग घायल

Rahul

जानिए: कसौटी जिंदगी की 2 में क्या कमोलिका को टक्कर दे पायेगी हिना खान

Rani Naqvi

भारत–थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-2019 का प्रमाणन एवं समापन समारोह

Trinath Mishra