featured दुनिया

दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

pak दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

इस्लामाबाद। दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। ब्रिटिश एयरवेज के अनुसार यह सेवा अगले साल 15 जून से शुरू होगी जिसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से इस्लामाबाद के बीच उड़ान भरेगा। यह सप्ताह में तीन फेरे लगाएगा।

pak दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

गौरतलब है कि 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल में आतंकी हमले के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए अपनी सेवा बंद कर दी थी। हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने अनिश्चितकाल के लिए उड़ान सेवा को निलंबित कर दिया था।

बता दें कि ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रियू ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज का फैसला यह बताता है कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात सुधरे हैं। ड्रियू ने ट्विटर पर एक वीडियो मेसेज में कहा, ‘हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी।’ उन्होंने कहा, इससे ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

दिल्ली के लिए सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी, पारा 4 डिग्री से भी कम

Rani Naqvi

Petrol-Diesel Price: 29 दिन में 17 बार बढ़े तेल के दाम, कई शहरों में 100 के पार पहुंची कीमतें

Saurabh

अमेरिका ने भारत को जारी किया गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस

Rani Naqvi