featured मध्यप्रदेश राज्य

सीएम पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर

kamal nath 1 सीएम पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर

भोपाल। सीएम की कुर्सी संभालने के कुछ ही समय बाद ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। चुनाव के दौरान सभा में राहुल गांधी ने यह वादा किया था कि मप्र में कांग्रेस का सीएम बनते ही 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। किसानों का राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैकों द्वारा दिया गया 2 लाख रुपए तक का अल्पकालीन फसल ऋण माफ हो गया है। इसके साथ ही कन्या विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है। मप्र में चार गारमेंट पार्क बनाने को भी दी मंजूरी।

kamal nath 1 सीएम पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर

 

बता दें कि कृषि और सहकारिता विभाग ने पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मॉडल का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की है। कांग्रेस के वचन पत्र में सबसे बड़ा मुद्दा कर्ज माफी ही है। राहुल गांधी इसे लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं और इस रणनीति के तहत कांग्रेस शासित राज्यों में कर्ज माफी प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। कांग्रेस को बहुमत मिलते ही कृषि, सहकारिता और वित्त विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। अधिकारियों के दल को पंजाब मॉडल का अध्ययन करने भी भेजा है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है।

Related posts

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें विधि, मंत्र, कथा और आरती

Rahul

नदवी पर लगा आरोप, जमीन छोड़ने के एवज में मांगे पांच करोड़ और राज्यसभा की सदस्यता

Vijay Shrer

दिल्ली गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचे सिद्धू

Rahul