featured देश मध्यप्रदेश राजस्थान राज्य

तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ,विपक्ष के कई नेता भी हुए शामिल

तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ,विपक्ष के कई नेता भी हुए शामिल

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है। मालूम हो कि इन राज्यों में बीजेपी की सरकार थी।ऐसे में जाहिर है कि कांग्रेस इसको एक बड़ी सफलता मानती है।आज तीन राज्यों में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण की है। इस  समारोह  में कांग्रेस, बीजेपी विरोधी विपक्ष को एक जुट करना चाहती थी।हलांकि ऐसा करने में कांग्रेस पूरी तरह सफल नहीं हुई।जहां धुर विरोधी बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्मंत्री समारोह में शामिल हुए वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस समरोह में नदारद रहकर महागठबंधन की एकता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।आइए जानते हैं आज कांग्रेस के तीनों राज्यों के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कुछ दिग्गजों के बारे में..

 

तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ,विपक्ष के कई नेता भी हुए शामिल
तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ,विपक्ष के कई नेता भी हुए शामिल

इसे भी पढ़ेःविधानसभा चुनाव में हार के बाद जेडीयू ने बीजेपी को दी नसीहत

 छत्तीसगढ़ में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह से पहले बारिश हुई।यह शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के लिए साइंस कॉलेज मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।आपको बता दें कि ऐन वक्त पर भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह का स्थल बदला गया। इस सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने हिस्सा लिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिलाई। गौरतलब है कि सीएम पद की शपथ लेने से पहले भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह से गर्मजोशी से मुलाकात की। अब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे सीएम बन गए हैं।

मध्य प्रदेश  में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह

मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ने आज सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहे।

वहीं कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के नेताओं भी समारोह में शामिल हुए मसलन- तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चन्द्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक
अब्दुल्ला के अलावा शिवराज सरकार से बगावत करने वाले कंप्यूटर बाबा, और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए।

राजस्थान में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह

राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत और उनके साथ नई सरकार में उप मुख्यमंत्री को तौर पर शामिल हुए सचिन पायलट ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।इस सपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कई अन्य विपक्षी नेताओं की उपस्थित रहे।
बता दें कि जयपुर के अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा विपक्षी एकता के तौर पर तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन,कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी भी समारोह में देखे गए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेंद्र हुड्डा, सिद्धरमैया, आनंद शर्मा, तरुण गोगोई, नवजोत सिंह सिद्धू, अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के सीनियर नेता भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे। दिलचस्प यह रहा कि गहलोत के पिछली बार के सीएम बनने के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल ना होने वाली निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिसकी चर्चा भी खूब हुई थी। इस बार बड़ा दिल दिखाते हुए वसुंधरा राजे ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।इस दौरान वह कांग्रेस नेताओं के साथ गुफ्तगू करती भी देखी गईं। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती इस समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। इसके कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

Uttarakhand: CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- नियुक्ति विवाद पर की जाए जांच

Rahul

21 दिसंबर 2021 का राशिफल: आर्थिक लाभ की बढ़ रही है संभावनाएं, जानिए आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

UP News: पीएम मोदी ने चौरी-चौरा पर जारी किया डाक टिकट, बोले- आग थाने में नहीं, जन-जन के मन में लगी थी

Pradeep Tiwari