featured खेल देश

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, दो खिलाडी बाहर

पुिपुिप 1 IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, दो खिलाडी बाहर

नई दिल्ली: पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपने 13 खिलाड़ी चुन लिये हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला पर्थ में शुक्रवार से खेला जाना है. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.

पुिपुिप 1 IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, दो खिलाडी बाहर
फाइल फोटो

टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.

रविचंद्रन अश्विन टीम से बाहर

दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए 13 खिलाड़ियों में चोटिल रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं. उन्हें पेट में बाईं तरफ खिंचाव है. 32 साल के इस स्टार ऑफ स्पिनर ने एडिलेड टेस्ट में 6 (3+3) विकेट निकाले थे. उधर, रोहित शर्मा भी बाहर हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 37 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘पृथ्वी शॉ के दाएं टखने में चोट लग गई थी और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन अब भी उनका उपचार चल रहा है. अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है. एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है, वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.’

एडिलेड में किया कमाल,

दूसरा टेस्ट पर्थ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच है. इस बात की चर्चा है कि इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी

Related posts

व्लादिमीर पूतिन से मुकाबला करेगी ये पॉर्न स्टार, लड़ेगी राष्ट्रपति चुनाव

Breaking News

तमिलनाडु सरकार पर खतरा टला, 18 विधायकों की योग्यता पर जजों की एक राय नहीं बनी

Rani Naqvi

शैलजा हत्याकांड का आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए फंसाता था लड़कियों को,अपने को बताता था बिजनेसमैन

mahesh yadav