featured बिहार

काटजू के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज

Markandey Katju काटजू के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज

पटना| बिहार के बारे में सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मरक डेय काटजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर जनता दल (युनाइटेड) के विधायक नीरज कुमार ने दर्ज कराई है। विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि काटजू की टिप्पणी ने बिहार, देश और विदेश में रह रहे करीब 10.5 करोड़ बिहारियों को आहत किया है। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

markandey-katju

काटजू ने सोमवार को अपनी एक व्यंगात्मक पोस्ट में पाकिस्तान को कश्मीर समस्या के हल के लिए एक पैकेज की पेशकश करते हुए कहा था कि पड़ोसी मुल्क यदि कश्मीर लेना चाहता है तो उसे साथ में बिहार को भी लेना होगा।काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था, “यह एकमुश्त सौदा है। आपको पूरा पैकेज लेना होगा या कुछ भी नहीं। चाहे आप बिहार और कश्मीर दोनों लें या कुछ भी नहीं। हम आपको अकेले कश्मीर नहीं देंगे।”

 

Related posts

योगी सरकार में गौशालाओं का बुरा हाल हरदोई में दर्जनों गायों की भूख से तड़प तड़प कर मौत

Samar Khan

जनवादी सोशलिस्ट पार्टी शुरू करेगी विशेष अभियान, खोलेगी सरकार की पोल

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री ने वायुसेना दिवस के अवसर पर कहा वीर जवानों को देशवासियों का सलाम

mahesh yadav