featured देश

मोदी सरकार ने देश भर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

arun jatlly मोदी सरकार ने देश भर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश भर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार नेशनल पेंशन स्किम में अपना योगदान बढ़ाने का एलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को स्‍कीम में बदलावों की घोषणा की। सरकार ने एनपीएस में योगदान चार फीसदी बढ़ाकर 14 फीसदी करने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद निकाली गई 60 फीसदी की रकम को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 फीसदी बना रहेगा। जेटली ने कर्मचारियों के 10 फीसदी तक योगदान के लिए आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर प्रोत्साहन की भी घोषणा की। फिलहाल सरकार तथा कर्मचारियों का योगदान एनपीएस में 10-10 फीसदी है। कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत पर बना रहेगा। सरकार का योगदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया गया है।

arun jatlly मोदी सरकार ने देश भर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

 

बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को कुल कोष में से 60 फीसदी ट्रांसफर करने को मंजूरी दी गई। जो फिलहाल 40 फीसदी है। कर्मचारियों के पास निश्चित आय उत्पादों या शेयर इक्विटी में निवेश का विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार यदि कर्मचारी सेवानिवृत्ति के समय एनपीएस में जमा धन का कोई भी हिस्सा निकालने का निर्णय नहीं करता है और 100 फीसदी पेंशन योजना में हस्तांतरित करता है तो उसका पेंशन अंतिम बार प्राप्त वेतन का 50 फीसदी से अधिक होगा।

दरअसल, नेशनल पेंशन स्किम (NPS) एक रिटायरमेंट सेविंग्स अकाउंट है। इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2004 को की थी। पहले यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी। हालांकि 2009 के बाद इसे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी शुरू किया गया है। यहां बता दें कि NPS अकाउंट खुलवाने के लिए न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल है।

Related posts

पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक सकता है अमेरिका

Breaking News

यूपी की बदहाली के लिए सपा-बसपा जिम्मेदार: शाह

Rahul srivastava

लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू, गृह मंत्रालय की तरफ से जल्द नई गाइडलाइंस जारी होने की उम्मीद

Rani Naqvi