featured उत्तराखंड राज्य

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशा होगा।जी हां भारतीय सैन्य अकादमी में देश पर मर मिटने का जज्बा ही इस अकादमी की आन बान और शान रहा है। देश का इतिहास गवाह है जब जब देश पर संकट के बादल छाए तो इस अकादमी के वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है।

 

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद
भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

 

इन वीरों के इस अकादमी ने एक अहम हिस्सा माना है।इनकी वीरता की गाथाएं इस अकादमी की आवोहवा में इस कदर फैली हैं कि यहां आने वाला हर शख्स इस अकादमी के साथ दिल का रिश्ता जोड़ कर चला जाता है।इस अकादमी में हर कदम पर वीरता की झलक देखने को मिलती है।

 

गौरतलब है कि इस अकादमी से लाखों अफसर भारतीय सेना में बड़े ओहदों पर देश के लिए सेवा दे चुके और दे रहे हैं। तो कई अधिकारियों ने देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर अकादमी के गौरवशाली इतिहास को अमर कर दिया है।इन्ही वीरों के सम्मान में अकादमी के साउथ कैंपस में बना है।वॉर मेमोरियल इस वॉर मेमोरियल में अकादमी के उन सभी वीरों के नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। जिन्होने अपनी परवाह ना करते हुए देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

अजस्र पीयूष

Related posts

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड श‍िबानी दांडेकर की क्लिक की फोटो, अब हो रही वायरल

Samar Khan

Bathinda Military Station Firing: बठिंडा के आर्मी एरिया में फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Rahul

80% लोगों की इस साल सैलरी हो जाएगी कम ? जानिए क्या कहता है सर्वे

pratiyush chaubey