featured देश

बीफ खाते हुए गुहा ने ट्वीट की फोटो कहा, बीजेपी शासित राज्य में बीफ खा रहा हूं

ुपपुि बीफ खाते हुए गुहा ने ट्वीट की फोटो कहा, बीजेपी शासित राज्य में बीफ खा रहा हूं

नई दिल्ली: इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. उनकी ये तस्वीर विवादों में आ गई है. इस तस्वीर में वो बीफ खाते दिख रहे हैं. इसकी जानकारी खुद रामचंद्र गुहा ने दी है. उन्होंने कहा है कि वे गोवा के दौरे पर हैं, और ओल्ड गोवा में एक शानदार सुबह गुजारने के बाद लंच में उन्होंने बीफ खाया.

ुपपुि बीफ खाते हुए गुहा ने ट्वीट की फोटो कहा, बीजेपी शासित राज्य में बीफ खा रहा हूं

ट्वीट कर कसा तंज

रामचंद्र गुहा ने ट्वीट किया, “ओल्ड गोवा में जादुई सुबह गुजारने के बाद हमने पणजी में लंच किया, चूंकि गोवा बीजेपी शासित राज्य है, इसलिए जश्न में मैंने बीफ खाने का फैसला किया.” गुहा ने गोवा की कई और तस्वीरें पोस्ट की हैं.

पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने जताई कड़ी आपत्ति

बीजेपी के पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने रामचंद्र गुहा के इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, “आप बीफ खाकर और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लंच का आनंद नहीं ले रहे हैं, आप जान बूझकर लाखों लोगों के विश्वास का मजाक उड़ा रहे हैं, ये आपको सूट करता है, ये देखना मुश्किल नहीं है कि आपकी ‘सेकुलर’ मानसिकता ने कैसे आपको संवेदनहीन इंसान में बदल दिया है.”

लगातार बीजेपी सरकार का कर रहें हैं विरोध

बता दें कि इतिहासकार रामचंद्र गुहा बीजेपी सरकार की नीतियों के प्रखर आलोचक रहे हैं. कुछ दिन पहले रामचंद्र गुहा ने गुजरात की अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने से इनकार कर दिया था.

अहमदाबाद यूनिवर्सिटी ने उन्हें पढ़ाने का ऑफर दिया था जिसका छात्र संगठन एबीवीपी ने विरोध किया था. एबीवीपी ने कहा था कि यूनिवर्सिटी को इंटेलेक्चुअल्स की जरूरत है, एंटीनेशनल्स की नहीं. इसके बाद गुहा ने यूनिवर्सिटी के ऑफर को ठुकरा दिया था.

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद भी रामचंद्र गुहा ने केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि आज भारत में स्वतंत्र लेखकों और पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें सताया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है. लेकिन, हमें चुप नहीं होना है.

Related posts

अर्थव्यवस्था में तेजी, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 11 फीसदी से अधिक की वृद्धि

Saurabh

सल्ट विधानसभा को सीएम की सौगात, वर्चुअली करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

Yashodhara Virodai

तालिबान से वार्ता का इच्छुक है अमेरिका

Rani Naqvi