featured देश

24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगाई पाई संत गोपालदास का पता

ुप्िपुि 24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगाई पाई संत गोपालदास का पता

नई दिल्ली: गंगा सफाई और राम मंदिर को लेकर संत समाज इन दिनों भारतीय  जनता पार्टी से नाराज चल रहा है। साथ ही कई संत बीजेपी सरकार को चेतावनी भी दे चुके है कि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान दे नहीं दो इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार हो जाए।

ुप्िपुि 24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगाई पाई संत गोपालदास का पता

पुलिस नहीं लगा पा रही है पता

वहीं दो एक दिनों पहले दून अस्पताल से गायब हुए संत गोपालदास का कुछ पता नहीं चला है। संत गोपाल दास को अस्पताल से गायब हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। पुलिस ने उनकी तलाश में अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली हैं।

गोपालदास की तलाश शुरु

पुलिस द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में संत गोपालदास और उनके साथ आया व्यक्ति दोनों अलग-अलग दिशाओं में जाते दिख रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पर भी तलाश शुरू की है।

गौरतलब है कि संत गोपालदस गंगा को लेकर अनशन कर रहे थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। इसी बीच वे बुधवार को दून अस्पताल पहुंचे।

संत गोपालदास अस्पताल में करीब सात घंटे तक भर्ती रहे

यहां वार्ड 14 के बिस्तर संख्या 15 पर रखा गया था। संत गोपालदास अस्पताल में करीब सात घंटे तक भर्ती रहे। इसके बाद रात करीब पौने आठ बजे उनके गायब होने की सूचना फैल गई। नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीपक कुमार राय ने बताया कि उनकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहीं हैं।

पता चला है कि संत गोपालदास सात बजकर 10 मिनट पर ही अस्पताल से निकल गए थे। उनके साथ आया व्यक्ति भी करीब सात बजकर 11 मिनट पर अस्पताल से बाहर निकलता दिख रहा है।

Related posts

Joshimath Sinking: जोशीमठ शहर पहुंची गृह मंत्रालय व एनडीएमए की टीम, लेगी स्थिति का जायजा

Rahul

CBI विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता गिरफ्तार

mahesh yadav

नजीब जंग का फरमान, तुरंत हाजिर हो दिल्ली सरकार के मंत्री

shipra saxena