featured देश

हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

Randeep Surjewala हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रेप को लेकर दिया बयान पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने खट्टर के बयान को महिला विरोधी बताते हुए माफी की मांग की है. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बलात्कार के संदर्भ में ‘महिला विरोधी’ टिप्पणी की है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Randeep Surjewala हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

ट्वीट कर साधा निशाना

सुरजेवाला ने ट्विटर पर खट्टर के एक कथित बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी.’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, ‘ खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनायें उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है. बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक.’

उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के लिए खट्टर को माफी मांगनी चाहिए. कथित बयान या सुरजेवाला के आरोप पर फिलहाल खट्टर के कार्यालय या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या कहा था खट्टर ने?

एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ”सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की यह जो घटनाएं हैं, 80-90 प्रतिशत जानकारों के बीच में ही होती हैं. काफी समय तक दोनों इकट्ठे घूमते हैं और एक दिन अनबन हो गई. उस दिन उठ करके एफआईआर करवा देते हैं- ‘इसने मुझे रेप किया.”

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब मनोहर लाल खट्टर ने रेप को लेकर कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी 2014 में उन्होंने बालात्कार के लिए कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया था. अब एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं.

Related posts

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में उत्तराखंड के लिए पिछले 17 दिन खास

Rani Naqvi

मवेशियों की हत्या और बिक्री पर बने नियम में संशोधन कर सकती है सरकार

Rani Naqvi

तुनिषा सुसाइड केस में 70 दिन बाद शीजान को मिली जमानत

Rahul