featured देश राज्य

छत्तीसगढ़: मोदी और राहुल आमने-सामने, राहुल दो दिवसीय दौरे पर

राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी से की बात

नई दिल्ली : छत्तीगसढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में पांच चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

rahul gandhi with modi छत्तीसगढ़: मोदी और राहुल आमने-सामने, राहुल दो दिवसीय दौरे पर

मोदी नौ नवम्बर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवम्बर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे मोदी सुबह 11.20 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे

भाजपा नेताओं ने बताया कि जगदलपुर में आम सभा के बाद मोदी दो बजकर पांच मिनट पर जगदलपुर से प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री 3.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 3.30 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान गांधी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह 11 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे।

इसके बाद वह कांकेर जिले के पखांजुर के लिए रवाना होंगे। गांधी पखांजुर में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद करने का आदेश: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

पंजाब कैबिनेट की बैठक आज, हो सकती है नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग

mahesh yadav

रामजन्मभूमि मुद्दे पर होगी जल्द सुनवाई, स्वामी ने कहा- जय श्री राम

Pradeep sharma