featured खेल देश

मैच जीतने के बाद बोले कप्तान कोहली, खलील और रायुडू ने दूर की परेशानी

IND vs WI: इंडिया ने लिया बदला, वेस्टइंडीज को 224 रनों से किया पराजय

नई दिल्ली : विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अंबाती रायुडू और युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद की जमकर तारीफ की.

े्ोि मैच जीतने के बाद बोले कप्तान कोहली, खलील और रायुडू ने दूर की परेशानी

रायुडू और खलील की तारीफ

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे लिए दो विभागों में सुधार जरूरी था जिसमें तीसरे गेंदबाज के तौर पर खलील का शानदार प्रदर्शन करना एक है. खुदा न खास्ता अगर भुवनेश्वर (कुमार) या (जसप्रीत) बुमराह चोटिल हो गए तो खलील का होना अच्छा है जो विकेट ले सकते हैं. रायुडू ने भी चौथे क्रम पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है. सीरीज से पहले हम इन दोनों मामलों को दुरूस्त करना चाहते थे और दोनों में सफल रहे.’’

रायुडू के प्रदर्शन से खुश हैं शास्त्री

शास्त्री भी टीम में वापसी करने के बाद रायुडू के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होनें कहा, ‘‘मैं रायुडू से खुश हूं. लगभग दो साल के बाद टीम में वापसी करना कभी आसान नहीं होता. कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से आप टीम से अपना स्थान गवां सकते है. उसने दबाव का अच्छे से सामना किया और पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की.’’

शास्त्री ने कहा कि टीम घरेलू मैदान पर लगातार छठी सीरीज जीत कर लय में आ गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लय में आ गए हैं. मुझे लगता है कि दूसरे और तीसरे वनडे में हम अच्छा नहीं खेल सके थे. कई बार आपको अच्छा करने के लिए प्रेरणा की जरूर होती है और अंतिम दो वनडे में हमने शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज की इस टीम में दमखम है. उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है जो अनुभव के साथ बड़ी टीमों को परेशान कर सकते हैं.’’

कोहली ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘उनके शानदार प्रदर्शन के कारण हम मैच को इतनी जल्दी खत्म कर पाए. गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करने का श्रेय जाता है.’

Related posts

जानिए: क्यों की थी रोहित वेमुला ने आत्महत्या

Rani Naqvi

पेड न्यूज आरोप साबित आयोग ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ठहराया अयोग्य

Srishti vishwakarma

बदल जाएगी नोएडा ट्रेफिक की तस्वीर, साउथ दिल्ली तक कर सकेंगे सिग्नल फ्री सफर

Rani Naqvi