featured खेल देश

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

महिला वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम से बॉक्सिंग की। इस बॉक्सिंग का वीडियो मैरीकॉम ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। आपको बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर बॉक्सिंग रिंग के पास पहुंचे। और चैंपियन मैरीकॉम के साथ बॉक्सिंग की । इन दोनों के मुकाबले का एक मिनट का वीडियो सामने आया है। इसमें ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट राठौर और बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम बॉक्सिंग रिंग के बाहर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

 

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

इसे भी पढ़ेःबॉक्सिंग चैंपियनशिप: विजेंद्र ने दी अमुजू को मात, जीत के बाद कहा अब मेरी नजर आने वाले खिताबों पर

बता दें कि वीडियो में खेल मंत्री एक पेशेवर कोच की तरह ही मैरीकॉम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। मैरीकॉम ने ये वीडियो शेयर करते हुए खेल मंत्री को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद कहा।महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां अपने जोरों पर है। इस बाबत भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफ आई) ने बुधवार को 2018 एआईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लोगो और एंथम का अनावरण किया। इस चैम्पियनशिप का आयोजन 15 से 24 नवम्बर तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित केडी जाधव हॉल में होगा।

स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को इस आयोजन का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। लोगो के अनावरण के अवसर पर 5 बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम की अगुवाई में भारतीय टीम के सदस्यों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। भारत दूसरी बार इस चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है।

एआईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ओलम्पिक पदकधारियों, विश्व और यूरोपीय चैम्पियनों सहित 70 देशों की कुल 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। चैम्पियनशिप के तहत 10 भारवर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी।खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ीयों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा, ‘बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप भारत आ रही है,यह जानकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। हमारे एथलीट, खासतौर पर हमारी महिला एथलीट ने हर मुश्किल और चुनौती का सामना करते हुए खुद को साबित किया है। आज कई महिला मुक्केबाज इसकी मिसाल हैं। इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित किया है बल्कि महिलाओं के बीच भी प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना ,कहा-शासन रौब से चलता है, मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं

rituraj

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने’द कश्मीर फाइल्स’ के लिए प्रशिक्षुओं को आमंत्रित किया

Rani Naqvi

जेपी नड्डा बोले-दूसरे दलों के पास न नीति है, न नीयत है और न नेता हैं, सब परिवारवादी हैं

Aman Sharma