featured खेल देश

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सांसदों और 199 विधायकों ने नहीं दी PAN की जानकारी

नई दिल्ली: आज अगर हम यह कह दें कि जितने भी कानून या नियम बनते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ भोली भाली जनता के लिए ही। क्योंकि नेता और पूंजी पतियों के लिए वह कानून केवल हाथ का खेल ही रहता है। दरअसल आप इस बात का यकीन इस रिपोर्ट के देखने के बाद कर पाएंगे।

PANCARD
PANCARD

नहीं दी पैन की जानकारी

अगर आपको बैंक में कोई भी ट्रांजैक्शन करनी हो या कोई लोन लेना हो तो सबसे पहले आपसे परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) डिटेल मांगी जाती है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि देश में कई ऐसे सांसद और विधायक हैं, जिनकी पैन डिटेल ही नहीं है।

इस रिपोर्ट में हुआ है खुलासा 

हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सात मौजूदा सांसदों और 199 विधायकों ने अपने पैन कार्ड विवरण घोषित नहीं किए हैं, जिनकी चुनाव के वक्त नामांकन पत्र भरने के लिए जरूरत होती है।

इस रिपोर्ट को 542 लोकसभा सांसदों और 4,086 विधायकों के स्थायी खाता संख्या (पैन) के विवरण के विश्लेषण के बाद तैयार किया गया है। संसद और राज्य विधानसभा का चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्रों के साथ अपने हलफनामों में पैन का विवरण देना होता है।

सबसे अधिक विधायक कांग्रेस के है

एडीआर ने एक बयान में कहा,‘‘पैन विवरण घोषित नहीं करने वाले सबसे अधिक 51 विधायक कांग्रेस के है। इसके बाद भाजपा के 42 विधायक, माकपा के 25 विधायक हैं।’’ राज्यवार सबसे अधिक संख्या (33) केरल से है। इसके बाद मिजोरम (28) और मध्य प्रदेश (19) हैं।’’ दिलचस्प बात यह है कि मिजोरम राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या 40 हैं जिसमें से 28 विधायकों ने पैन विवरण नहीं दिया है।

Related posts

यूपी: श्रम कल्याण परिषद का बड़ा फैसला, अब बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपये

Saurabh

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच करेगी NIA, CM चन्नी बोले- ब्लास्ट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व, लोग सतर्क रहें

Saurabh

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, 2503 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar