featured पंजाब

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच करेगी NIA, CM चन्नी बोले- ब्लास्ट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व, लोग सतर्क रहें

Ludhiana Court blast 1 लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच करेगी NIA, CM चन्नी बोले- ब्लास्ट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व, लोग सतर्क रहें

पंजाब में लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। इस ब्लास्ट में 4 और लोग घायल हुए हैं। इस मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया है।

पंजाब: लुधियाना कोर्ट परिसर में जबरदस्त धमाका, एक की मौत, बदहवास दौड़ते  दिखे लोग - Blast in Ludhiana court complex on third floor updates NTC -  AajTak

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में 2 लोगों की मौत

पंजाब में लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। इस ब्लास्ट में 4 और लोग घायल हुए हैं। इस बीच शुरुआती तौर पर एजेंसियों और पुलिस को साजिश का अंदेशा है। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। कोर्ट में विस्फोट की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अलर्ट पर है।

i.cdn.newsbytesapp.com/hn/images/14520211223133...

NIA करेगी हाईकोर्ट में ब्लास्ट मामले की जांच

वहीं इस मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया है। एनआईए और एनएसजी को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं। वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी। नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है। वहीं ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने बताया कि विस्फोट लुधियाना में जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक शौचालय में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Ludhiana court blast Live Updates: लुधियाना कोर्ट के धमाके में 2 की मौत,  जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG की टीम - Ludhiana court blast Live and latest  Updates cm charanjit singh

‘अशांति पैदा करने के लिए ऐसी घटनाओं का सहारा लिया जा रहा’

वहीं इस बॉम ब्लास्ट पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहले यहां बेअदबी के प्रयास किए गए। जब उसके बाद भी अशांति पैदा करने में सफलता नहीं मिल पाई तो अब ऐसी घटनाओं का सहारा लिया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है। इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सरकार सतर्क है और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें।

PUNJAB के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके में अब तक 2 लोगों की मौत,  देखिए हमले की तस्वीरें

पंजाब चुनाव से पहले तनावपूर्ण हो रहा माहौल

बता दें कि पंजाब में कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं। ऐसे में पंजाब में कई घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का मामला सामने आता है तो कभी कोर्ट में ब्लास्ट से खलबली मची हुई है। वहीं अब लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सरकार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं पंजाब में अब पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

Related posts

सीएम रावत ने नई दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में “देवभूमिः चिकित्सा सेवा के सात वर्ष” कार्यक्रम में  भाग लिया

Rani Naqvi

24 घंटे के भीतर पीएम मोदी ने पूरी की शिल्पी की दिली ख्वाहिश

shipra saxena

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक जारी रहेगी बारिश , पहाड़ों पर हुई ताज़ा बर्फबारी,पर्यटकों का पहुंचना शुरू

Rahul