featured

हमारी सेना पर हमें गर्व है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’

PM Modi 1 हमारी सेना पर हमें गर्व है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज 24वीं बार मन की बात कर रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। आज 24वें संस्करण के लिए पीएम को इस बार चौदह सौ से ज्यादा सुझाव भेजे गये हैं।

लाइव अपडेट:- 

  • ‘मन की बात’ सिर्फ 15-20 मिनट का संवाद नहीं, समाज-परिवर्तन का एक नया अवसर बन गया
  • मन की बात’ को आपने जिस प्रकार से सराहा, संवारा मैं इसके लिए भी सभी श्रोताजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ
  • मेरे लिये ‘मन की बात’ मेरे सवा-सौ करोड़ देशवासियों की शक्ति का एहसास करना, यही मेरे लिये ये कार्यक्रम बना
  • ये ‘मन की बात’ राजनैतिक छींटा-कशी का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए, ये ‘मन की बात’ आरोप-प्रत्यारोप का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए
  • मेरी ये प्रामाणिक कोशिश रही थी कि ‘मन की बात’ ये सरकारी कामों के गुणगान करने का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए
  • विजयादशमी के दिन ही 2 साल पहले ‘मन की बात’ की मैंने शुरुआत की थी
  • सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ अन्त्योदय का सिद्धांत, उनकी देन रही हैI देश उनके जन्म-शताब्दी वर्ष को ‘गरीब कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाए
  • ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ अन्त्योदय का सिद्दांत ये उनकी देन रही है
  • आज 25 सितम्बर है, पंडित दीनदयाल उपध्याय जी की जन्म जयंती का आज अवसर है और आज से उनके जन्म के शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हो रहा है
  • कई नौजवान, संगठन, corporate जगत, स्कूल, NGO मिल करके 2-8 अक्टूबर को कई शहरों में ‘Joy of Giving Week’ मनाने वाले हैं
  • Joy of Giving Week पर नौजवानों के उत्साह को हमने प्रोत्साहन देना चाहिये, उनको मदद करनी चाहिये, एक प्रकार का ये दान उत्सव है
  • आपसे कहता हूँ कि आप जो सफ़ाई अभियान में जुड़े, उसकी एक photo मुझे ‘NarendraModiApp’ पर आप share कीजिए, Video हो तो Video share कीजिए
  • 2 अक्टूबर, महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती है मेरा आग्रह है कि हर परिवार में कोई-न-कोई खादी की चीज़ खरीदें
  • महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुनः स्मरण करते हुए हम देश के लिए कुछ-न-कुछ करने का संकल्प करें
  • मेरा नागरिकों से भी अनुरोध है कि ये विभागों के द्वारा जो काम चलता है, उसमें आपका कहीं संबंध आता है, तो आप भी जुड़ जाइए
  • 1-15 अक्टूबर तक Drinking Water & Sanitation Dept,Panchayati Raj Dept,Rural Devlp Dept स्वच्छता का road-map बना कर काम करने वाले हैं
  • Wg Cdr परमवीर सिंह की टीम ने गंगा में देवप्रयाग से ले करके गंगा सागर तक, 2800 km की यात्रा तैर करके स्वच्छता का संदेश दिया
  • भारत सरकार के विभागों ने, साल-भर का calendar बनाया है, हर department 15 दिन विशेष रूप से स्वच्छता पर focus करता है
  • मैं नौजवानों को ‘Waste to Wealth’ इस movement में नये-नये start-up के लिए भी निमंत्रित करता हूँ
  • वैसी technology विकसित करें, सस्ते में उसके mass production का काम करें, ये बहुत बड़ा रोज़गार का अवसर है
  • Solid Waste की processing हो,Compost में बदलने के लिये काम हो, और इसके लिये सरकार की तरफ़ से policy intervention की शुरुआत की गई है
  • आज के युग में स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य जैसे जुड़ता है, वैसे स्वच्छता के साथ revenue model भी अनिवार्य है
  • स्वच्छता मिशन का आपके शहर में क्या हाल है ? ये जानने का हक़ हर किसी को है और इसके लिये भारत सरकार ने एक टेलीफ़ोन नंबर दिया है– 1969
  • 1969 पर आप फ़ोन करके न सिर्फ़ अपने शहर में शौचालयों के निर्माण की स्थिति जान पाएँगे,बल्कि शौचालय बनवाने के लिए आवेदन भी कर पाएँगे
  • सफाई से जुड़ी शिकायतों और उन शिकायतों के समाधान की स्थिति जानने के लिये एक स्वच्छता App की शुरुआत की है
  • ग्रामीण भारत में अब तक करीब-करीब ढाई-करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है और आने वाले एक साल में डेढ़ करोड़ और शौचालय बनाने का इरादा है
  • सब कोई, स्वच्छ्ता के अन्दर कुछ-न-कुछ योगदान दे रहे हैं मीडिया के मित्रों ने भी एक सकारात्मक भूमिका निभाई है
  • देश के सवा-सौ करोड़ देशवासियों के दिल में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता बढ़ी है
  • दो साल पहले 2 अक्टूबर को पूज्य बापू के जन्म जयंती पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को हमने प्रारंभ किया था
  • मेरे प्यारे देशवासियो, पिछले सप्ताह मुझे गुजरात के नवसारी में कई अदभुत अनुभव हुए | बड़ा भावात्मक पल था मेरे लिये
  • इस बार के पैरालंपिक में दिव्यांगजनों ने जनरल ओलंपिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं
  • खेल से भी बढ़कर इस पैरालंपिकऔर खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने, दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण को, पूरी तरह बदल दिया है
  • गोल्ड प्राप्त करने वाले देवेन्द्र झाझरिया ने दिखा दिया कि शरीर की अवस्था,उम्र का बढ़ना,उनके संकल्प को कभी भी ढीला नहीं कर पाया
  • दीपा मलिक ने जब मेडल प्राप्त किया, तो कहा –“इस मेडल से मैंने विकलांगता को ही पराजित कर दिया है |” इस वाक्य में बहुत बड़ी ताक़त है
  • देश के हर व्यक्ति को पैरा ओलंपिक में हमारे खिलाडियों के प्रति एक भावनात्मक लगाव हुआ है
  • महात्मा गाँधी भी आन्दोलन की तीव्रता को समाज के अन्दर रचनात्मक कामों की ओर प्रेरित करने के लिए बड़े सफल प्रयोग करते थे
  • 1965 की लड़ाई में लाल बहादुर शास्त्री जी ने ‘जय जवान- जय किसान’ मंत्र देकर के सामान्य मानव को देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी
  • रास्ते निकालेंगे और साथ-साथ कश्मीर की भावी पीढ़ी के लिये उत्तम मार्ग भी प्रशस्त करेंगे
  • हर समस्या का समाधान हम मिल-बैठ करके खोजेंगे
  • कश्मीर के नागरिक देश-विरोधी ताक़तों को समझने लगे हैं,वे ऐसे तत्वों से अपने-आप को अलग करके शांति के मार्ग पर चल पड़े हैं
  • कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा, ये शासन की जिम्मेवारी होती है
  • हम सब जानते हैं, शान्ति, एकता और सद्भावना ही हमारी समस्याओं का समाधान का रास्ता भी है, हमारी प्रगति का रास्ता भी है
  • लेकिन सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है
  • हम नागरिकों के लिए, राजनेताओं के लिए, बोलने के कई अवसर होते हैं, हम बोलते भी हैं,
  • हमें हमारी सेना पर भरोसा है | वे अपने पराक्रम से ऐसी हर साजिश को नाकाम करेंगे
  • मैं देशवासियों को फिर से दोहराना चाहता हूँ कि दोषी सज़ा पा कर ही रहेंगे
  • बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के उडी उरी सेक्टर में, एक आतंकी हमले में, हमारे देश के 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया
  • देश में शोक और आक्रोश है
  • हमें हमारी सेना पर भरोसा है
  • दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी
  • उरी हमला पूरे देश की क्षति है
  • उरी के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 

Related posts

International Yoga day: इस योग दिवस जानें कुछ नियम, वरना हो सकता है नुकसान

Aditya Mishra

कानपुर: एटीएस का चौंकाने वाला खुलासा, आतंकियों के संपर्क में थी 3 महिलाएं, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

पुलवामा हमले के एक साल बाद खुलासा, अमेज़न से ऑनलाइन खरीदा गया था बम बनाने का रसायन 

Rani Naqvi