बिज़नेस

देश का विदेशी पूंजी भंडार 369 अरब डॉलर

RBI देश का विदेशी पूंजी भंडार 369 अरब डॉलर

चेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार घटकर 16 सितंबर को 369.60 अरब डॉलर रहा गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक 16 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 369.60 अरब डॉलर था, जबकि नौ सितंबर को यह 371.27 अरब डॉलर था।

rbi

वहीं, 16 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 344.07 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर रहा।

इसकी तुलना में नौ सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 345.74 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

Related posts

इन्फोसिस 10 हजार अमेरिकियों को देगी नौकरी

Nitin Gupta

भारत की पहली सोलर ट्रेन हुई लॉन्च, सुरेश प्रभु ने व्यक्त की खुशी

Srishti vishwakarma

कैबिनेट ने सोलर पॉवर की क्षमता 40,000 मेगावॉट बढ़ाई

shipra saxena