उत्तराखंड featured पर्यटन राज्य

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और आईएचएम देहरादून द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।इन्ही कार्यक्रमों की श्रृखंला में आयोजित सोशल मीडिया और पर्यटन संवाद का भी आयोजन किया गया।जिसके जरिए लोगों और युवाओं को सूबे के पर्यटन डेस्टिनेशनों की और आकर्षित करना था।

 

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

इसे भी पढे़ःउत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया

विश्व पर्यटन दिवस पर आईएचएम गढ़ी कैंट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी संस्कृति की झलक को दिखाने की कोशिश की।इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव डॉ दिलीप जावलकर भी मौजूद रहे है।

इस े भी पढ़ेःउत्तराखंडः सहकारिता विभाग स्पेन के मेरीनो सीप बीड का इम्पोर्ट करेगा

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम वैश्विक पटल पर सूबे के पर्यटन को लाने का प्रयास कर रहे हैं।हमारे यहां नीलांग वैली से लेकर चारधाम की यात्रा तक कई महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन हैं। इस अवसर पर पर्यटन सचिव ने आने वाले दिनों में सरकार की कई योजनाओं की बातों को साझा करते हुए कहा कि सूबे में पर्यटन के कई आयामों को विकसित किया जा रहा है।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को मंत्री और विभाग के सभी अधिकारियों ने केक काट कर आगाज किया।आने वाले दिनों में सूबे में पर्यटन को बढ़ाने और नए आयामों को प्रचारित करने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने के लिए भी कहा गया।फिलहाल विश्व पर्यटन दिवस को पर्यटन विभाग ने सूबे में मनाकर आने वाले दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम करने की आधार शिला रखी है।

अजस्र पीयूष

Related posts

38 संवेदनशील बूथों की होगी वेब कास्टिंग से निगरानी

kumari ashu

SCO बैठक में सुषमा और निर्मला मौजूद-कई मुद्दों पर होगी चर्चा

mohini kushwaha

आंध्र प्रदेश के सीएम बेटे सहित इन-हाउस अरेस्ट, पुलिस से कर रहे थे कहासुनी

Trinath Mishra