featured देश मध्यप्रदेश राज्य

वरिष्ठ नेता पद्मा शुक्ला ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, इस वजह से दिया इस्तीफा

Padma Shukla वरिष्ठ नेता पद्मा शुक्ला ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, इस वजह से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। यहां 15 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा को चुनाव से पहले करारा झटका लगा है। विजयराघवगढ़ से भाजपा की कद्दावर नेता पद्मा शुक्ला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं। जिसे कि राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।

Padma Shukla वरिष्ठ नेता पद्मा शुक्ला ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, इस वजह से दिया इस्तीफा

विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार थीं पद्मा

शुक्ला 2013 के चुनाव में विजयराघवगढ़ विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार थीं। माना जा रहा है कि उन्होंने कटनी में संजय पाठक के विरोध की वजह से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पिछली बार उस समय कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वह केवल 935 वोटों से चुनाव हार गई थीं। उनके इस्तीफे से भाजपा में हड़कंप मच गया है।

2013 में थामेंगे भाजपा का दामन

बता दें कि पाठक 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 2013 चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। वर्तमान में वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। पद्मा शुक्ला ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। वहीं इस मामले पर पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध ली है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों दिए कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के आदेश

Samar Khan

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, भूपेश बघेल होंगे सीएम

Ankit Tripathi

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हुए पत्थरबाजी को लेकर आज बीजेपी सभी जिलों में करेगी धरना प्रदर्शन

rituraj