featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ

फर्जी अधिकारी 1 उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के रेलवे स्टेशन में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक ने अपने आप को दिल्ली रेलवे बोर्ड से आये जांच के लिए अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से आये जांच अधिकारी की सूचना आग की तरह फैल गयी। इस फर्जी अधिकारी के आवभगत में सभी लग गए। मगर जब टीटी लोगों ने उसकी लुक और पहनावे को गौर से देखा तो शक की सुई उनके दिमाग मे घूस गयी।

 

फर्जी अधिकारी 1 उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ
उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशःपति ने जबरन पत्नी को ज़हर पिलाकर हुआ फरार

जांच पड़ताल हो ही रही थी कि उनमें से एक टीटी ने पहचान लिया कि पहले भी यह ब्यक्ति दिल्ली रेलवे बोर्ड का अधिकारी बनकर आया था और चला गया।आज और तब में यह फर्क हो गया।लगभग आठ माह पहले यह यहां पर सीनियर डीसीएम बनकर आया था। और आज इसने अपने आप को सीनियर डीजीई  रेलवे बोर्ड दिल्ली बताया।

आपको बता दें कि ब्यक्ति की फर्जी अधिकारी होने की पुष्टि होने के बाद अवसर का लाभ उठाते अपने को फसता देख भाग खड़ा हुआ। मगर भाग नही सका टीटी राम बिहारी ने दौड़ कर इस फर्जी अधिकारी को पकड़ लिया। जिसके चलते उनकी शर्त फट गई एयर पास में रखे पैसे अपने आप को अधिकारी बताने वाला ब्यक्ति अनूप दुबे जो गाजियाबाद का रहने वाला हैं।मीडिया के सामने अपना चेहरा छुपाता नज़र आया।वहीं इसकी जांच पड़ताल आरपीएफ कर रही है।

पारुल सिंह

Related posts

छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, जानें सूर्यदेव को अर्घ्य देने का क्या है महत्व

Neetu Rajbhar

Aaj Ka Panchang: जानिए 29 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

रेप पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह करने का प्रयास

Pradeep sharma