राजस्थान

शहीद निम्बसिंह को सरकार की तरफ से 20 लाख की आर्थिक सहायता

vasundhra raje शहीद निम्बसिंह को सरकार की तरफ से 20 लाख की आर्थिक सहायता

जयपुर। उरी हमले में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सेना के जांबाज जवान निमबसिंह की पत्नी को राजस्थान सरकार ने 20 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, साथ ही शहीद निम्बसिंह के बच्चों की पढ़ाई मुफ्त कराने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की गई है। सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता के बाद राजसमंद शहर के व्यापारियों ने भी शहीद के परिवार को सहायता देने की बात की, व्यापारियों की तरफ से निम्बसिंह के चारों बेटियों के नाम पांच-पांच लाख की एफडी कराने की भी घोषणा की गई थी जिसका सहायता चेक गुरुवार को स्थानीय सांसद ने शहीद के परिवार को सौंपा।

vasundhra-raje

 

गौरतलब है कि उरी में पिछले रविवार को हुई आतंकी हमले के दौरान 19 सेना के जवान शहीद हुए थे जिसमें से राजस्थान के निम्बसिंह एक थे, सरकार की तरफ से जारी आर्थिक सहायता के साथ साथ पत्नी व आश्रित बच्चों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। इनके अलावा यहां के विधायक, सांसद और जिला प्रमुख की ओर से भी बच्चियों की पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के दौरान 1800 रूपए और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान 3690 रूपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

Related posts

बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

piyush shukla

राजस्थान में अब तक 57 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 2524 पहुंची

Shubham Gupta

डिस्कॉम योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए तीन वर्किंग ग्रुप का गठन

Pradeep sharma