featured देश राज्य

विजय माल्या केस: जेटली के मिला शिवसेना का साथ, कहा कांग्रेस का आरोप हास्यास्पद

उद्धव ठाकरे विजय माल्या केस: जेटली के मिला शिवसेना का साथ, कहा कांग्रेस का आरोप हास्यास्पद

नई दिल्ली: शिवसेना ने विजय माल्या के दावे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों को ‘हास्यास्पद’ बताया। देश से भागने से पहले जेटली से मुलाकात करने संबंधी माल्या के दावे को लेकर कांग्रेस ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा था।

उद्धव ठाकरे विजय माल्या केस: जेटली के मिला शिवसेना का साथ, कहा कांग्रेस का आरोप हास्यास्पद

माल्या को बताया झूंठा

शिवसेना ने कहा कि यदि कांग्रेस उनकी बैठक के बारे में जानती थी, तो वह इतने वर्षों तक चुप क्यों रही? उन्होंने कहा कि यह विवाद 2019 के आम चुनाव की तैयारी का एक हिस्सा है। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा कि माल्या झूठा है, उसके बयान के आधार पर जेतली को मामले में एक आरोपी बनाने की क्या जरूरत है? लेकिन कांग्रेस ने ऐसा किया है। माल्या कई करोड़ रुपए का कर्ज चुकाये बिना देश छोड़कर भाग गया। हालांकि, उसने एकमुश्त निपटान किए जाने का प्रयास किया, लेकिन इसके लिए बैंक तैयार नहीं थे।

राहुल गांधी पर उठाए सवाल

संपादकीय में कहा गया कि बैंक माल्या की पेशकश के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने संसद में वित्त मंत्री से मुलाकात की। खुद के सांसद रहते माल्या को संसद परिसर में घूमने का अधिकार था। इसलिए कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का यह आरोप कि जेतली भी मामले में आरोपी हैं, पूरी तरह से हास्यास्पद है। शिवसेना ने कहा कि माल्या केवल अकेला नहीं है, जिसने कर्ज की अदायगी नहीं की है। कर्ज नहीं चुका पाने वाले इस तरह के कई लोग हैं जो सांसद के रूप में खुलेआम घूम रहे है।

माल्या के बयान पर छिडा विवाद

पार्टी ने पूछा कि अब यह प्रकाश में आया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के एक पारिवारिक समारोह में मौजूद थे। इसलिए क्या कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को उनके भागने के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए? गौरतलब है कि माल्या ने दावा किया था कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री से मिला था। हालांकि, जेतली ने माल्या के बयान को झूठा करार देते हुए कहा था कि उन्होंने उसे कभी मिलने का समय नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें-

विजय माल्या केस: कांग्रेस के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की जेटली के इस्तीफे की मांग

Related posts

राहुल को सड़क उद्घाटन करने से रोका, बीजेपी बोली स्मृति करेंगी लोकार्पण

lucknow bureua

आयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील..

Rozy Ali

दावोस में पीएम के भोजन का भव्य इंतजाम, 32 शेफ के साथ 1000किलो मसाले रवाना

Vijay Shrer