featured देश राज्य

दारोगा ने दिया मानवता का परिचय, गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

daroga दारोगा ने दिया मानवता का परिचय, गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

लखनऊ। मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर एक दारोगा ने मानवता का परिचय दिया। उन्होंने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की न केवल मदद की, बल्कि वहां पर स्ट्रेचर न मिलने पर उसे गोदी उठाकर महिला अस्पताल तक पहुंचाया। हाथरस सिटी जीआरपी इंचार्ज सोनू कुमार कोर्ट के किसी काम से मथुरा जा रहे थे। वो जैसे ही मथुरा जंक्शन पर उतरे तो उनकी नजर महिला पर पड़ी जो बुरी तरह से दर्द से तड़प रही थी। एसओ हाथरस ने तुरंत 102, 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन लगाया, पर किसी कारण एंबुलेंस नहीं मिल सकी।

daroga दारोगा ने दिया मानवता का परिचय, गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

बता दें कि सोनू कुमार समय न गंवाते हुए तुरंत एक कार से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था। इसके बाद उन्होंने महिला को गोद में उठाकर जिला महिला अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि अस्पताल में महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। पुलिस के इस रूप को जिसने भी देखा उसने सराहा। हाथरस सिटी जीआरपी इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया कि इंसान अगर अपनी सोच थोड़ी बदल दे, तो देश में एक नया बदलाव लाया जा सकता है। फिलहाल उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।

Related posts

स्मार्टफोन के जरिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीधे जुड़ सकती है उत्तराखंड जनता

Rani Naqvi

देहरादून में एक शादी से मचा हड़कंप, एक हफ्ते पहले हुई शादी में दुल्हा कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi

ग्रेनेड बम से बीजेपी नेता पर हमला 

Rani Naqvi