featured देश राज्य

सबरीमाला मंदिर के द्वार मलयालम महीने ‘कान्नी’ के दौरान 16 सितंबर को खोले जाएंगे

सबरीमाला मंदिर के द्वार मलयालम महीने ‘कान्नी’ के दौरान 16 सितंबर को खोले जाएंगे

नई दिल्ली:केरल में पिछले महीने आई विनाशकारी बाढ़ के कारण बंद पड़े सबरीमाला मंदिर के द्वार मलयालम महीने ‘कान्नी’ के दौरान होने वाली पांच दिवसीय परंपरागत पूजा के लिए 16 सितंबर को खोले जाएंगे। बाढ़ के दौरान श्रद्धालुओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

sabarimala issue सबरीमाला मंदिर के द्वार मलयालम महीने ‘कान्नी’ के दौरान 16 सितंबर को खोले जाएंगे

 

उत्तराखंडःसंस्कृत शिक्षा मंत्री ने सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई
उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई

 

हालांकि, श्रद्धालुओं के दोपहिया वाहन समेत निजी वाहनों को केवल निलक्कल आधार शिविर तक ही जाने की अनुमति होगी। केरल राज्य सड़क परिवहन की बस लोगों को पंपा नदी के किनारे तक पहुंचाएगी, जहां से श्रद्धालु मंदिर के लिए रवाना हो सकते हैं। बाढ़ के कारण पंपा नदी के किनारे तीर्थयात्रियों के लिए की गई सारी व्यवस्थाएं तबाह हो गई थी, जिसके चलते मंदिर की देखभाल करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने पिछले महीने ओनम पर्व के लिए मंदिर की यात्रा पर प्रतिंबध लगा दिया था।

 

बाढ़ के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पंपा में एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद टीडीबी के अध्यक्ष एम पद्मकुमार ने कहा, ‘‘अय्यप्पा भक्त कान्नी पूजा के दौरान पूजा करने के लिए मंदिर जा सकेंगे।’’

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया
उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

मलमास या पुरुषोत्तम मास के बारे में एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

Trinath Mishra

उत्तराखंड के ताकतवर IAS नितेश झा से स्वास्थ विभाग छीना, आर के सुधांशु का कद बढ़ा,16 IAS के तबादले

Rani Naqvi

चौथा टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 246 पर सिमटी, भारत की अच्छी शुरुआत

mahesh yadav