featured उत्तराखंड देश राज्य

अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखंड पहुंचने पर नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने किया जोरदार स्वागत

गायिका अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखंड पहुंचने पर नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने किया जोरदार स्वागत

शनिवार को भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौड़वाल उत्तराखंड पहुंची। इस दौरान अनुराधा के उत्तराखण्ड आगमन पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस.चैहान जी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचकर  पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

गायिका अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखंड पहुंचने पर नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने किया जोरदार स्वागत

के. एस. चौहान ने किया स्वागत

साथ ही इस अवसर पर नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने गायिका अनुराधा पौड़वाल से फिल्म नीति एवं अन्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही आगामी अक्टूबर, 2018 माह में आयोजित होने वाले निवेश सम्मेलन हेतु आमंत्रित भी किया। इस दौरान के. एस. चैहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में निवेश हेतु एक वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में निवेशको को आमंत्रित किया जा रहा है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को भी इसी कड़ी में आमंत्रित किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत है-अनुराधा

वहीं अनुराधा पौड़वाल ने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से बहुत पुराना नाता है। हरिद्वार की प्रसिद्ध गंगा आरती देश-विदेश में जानी जाती है। आपको बता दें कि अनुराधा पौड़वाल ने 90 के दशक में टी.सीरीज कंपनी के लिए गंगा आरती सहित कई सुप्रसिद्ध गीत गाये हैं।  जिनको आज भी काफी पसंद किया जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत है। श्रीमती पौड़वाल ने राज्य की फिल्म नीति की भी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता और निर्देशक शूटिंग के लिए आ रहे है, यह अच्छी खबर है।

Related posts

बिहार की 13 वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे उपमुख्यमंत्री

Rani Naqvi

UP सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स अगर आपके घर है शादी तो बदलना पड़ सकता है प्रोग्राम

Hemant Jaiman

मुकेश अंबानी के स्कूल के एनुअल फंक्शन में बेटे अबराम संग गौरी ख़ान तो आराध्या के संग पहुंची मॉम ऐश्वर्या

Rani Naqvi