यूपी

शौचालय नहीं इज्जत घर कहो साहब !

Meerit शौचालय नहीं इज्जत घर कहो साहब !

मेरठ। क्लीन यूपी, ग्रीन यूपी को लेकर प्रदेश भर के जिलाधिकारियों ने अखिलेश सरकार के सपने को साकार करने का जिम्मा लिया है, इसी क्रम में मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला ने इस मिशन को बेहतर बंनाने के लिए एक नई पहल की है।

meerit

महिलाओं के सम्मान को बरकरार रखने के लिए डीएम बी चंद्रकला ने शौचालय को इज्जत घर का नाम दिया है, दरअसल मेरठ डीएम ने आज सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, और सहायक अध्यापकों का ऑडिशन लिया, जिसमें यह देखा गया कि ये लोग गांवो में जनता के बीच जाकर किस तरह से लोगों को स्वछता के लिए प्रेरित करेंगे।

जिलाधिकारी बी चंद्रकला की मानें तो इन हजारों लोगों में से कुल डेढ़ सौ लोग चयनीत होंगे, जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम के तरहत गांव में जाकर स्वस्थ अभियान चलांएगे, प्रशासन  के इस कर्यक्रम में लोग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

अम्बेडकरनगर का दरियापुर बना जिले का पहला कैशलेस गांव

piyush shukla

विधान परिषद में अटका यूपी गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021, भेजा गया प्रवर समिति

Shailendra Singh

योगी सरकार से HC नाराज, कहा- लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति क्यों नहीं?

Aman Sharma