यूपी

शौचालय नहीं इज्जत घर कहो साहब !

Meerit शौचालय नहीं इज्जत घर कहो साहब !

मेरठ। क्लीन यूपी, ग्रीन यूपी को लेकर प्रदेश भर के जिलाधिकारियों ने अखिलेश सरकार के सपने को साकार करने का जिम्मा लिया है, इसी क्रम में मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला ने इस मिशन को बेहतर बंनाने के लिए एक नई पहल की है।

meerit

महिलाओं के सम्मान को बरकरार रखने के लिए डीएम बी चंद्रकला ने शौचालय को इज्जत घर का नाम दिया है, दरअसल मेरठ डीएम ने आज सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, और सहायक अध्यापकों का ऑडिशन लिया, जिसमें यह देखा गया कि ये लोग गांवो में जनता के बीच जाकर किस तरह से लोगों को स्वछता के लिए प्रेरित करेंगे।

जिलाधिकारी बी चंद्रकला की मानें तो इन हजारों लोगों में से कुल डेढ़ सौ लोग चयनीत होंगे, जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम के तरहत गांव में जाकर स्वस्थ अभियान चलांएगे, प्रशासन  के इस कर्यक्रम में लोग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

कोरोना ने किया अनाथ तो छात्रों को मिला लखनऊ विश्वविद्यालय का साथ

Aditya Mishra

कड़ी सुरक्षा के बावजूद विधानसभा तक कैसे पहुंचा विस्फोटक पदार्थ

Srishti vishwakarma

फैजाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली आज

kumari ashu