featured खेल राज्य

सन्यास लेने के बाद आरपी सिंह शुरू करेंगे क्रिकेट अकादमी

rp singh सन्यास लेने के बाद आरपी सिंह शुरू करेंगे क्रिकेट अकादमी

लखनऊः क्रिकेट से सन्यास लेने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि वह अब युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे और उन्हें इस तरह से प्रशिक्षित करेंगे कि वे आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले आरपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है।

rp singh सन्यास लेने के बाद आरपी सिंह शुरू करेंगे क्रिकेट अकादमी

युवा क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू करेंगे आरपी सिंह

आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि 13 साल पहले चार सितंबर, 2005 को पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी। आरपी सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग छह साल का रहा। उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया, ‘‘फिलहाल मैं ग्रेटर नोएडा में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिए क्रिकेट अकादमी चला रहा हूं। मैं युवा और उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दे रहा हूं, ताकि वे क्रिकेट में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें ।‘‘

भविष्य की योजनाओं पर दिया यह जवाब

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मैं केवल क्रिकेट कमेंटरी और कोचिंग में बच्चों को प्रशिक्षण दूंगा। अभी कुछ दिन आराम करूंगा उसके बाद फिर सोचूंगा कि क्रिकेट जगत को अपनी सेवायें किस रूप में दूं।‘’ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ पिछले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, उनकी तर्ज पर राजनीति के मैदान पर किस्मत आजमाने के बारे में पूछने पर आरपी सिंह ने कहा कि वह फिलहाल कुछ दिन आराम करेंगे और भविष्य के बारे में सोचेंगे। आरपी सिंह से पहले उत्तर प्रदेश के कैफ ने भी हाल ही में क्रिकेट से सन्यास लिया था।

Related posts

Sunny Deol Birthday: 65 साल के हुए सनी देओल, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं जन्मदिन पर बधाई

Kalpana Chauhan

वृंदावन में शुरू होने जा रहा है ब्रज यात्रा महोत्सव 2023

Rahul

जानिए: क्या हुआ था भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 1971 तीसरे युद्ध के बाद

Rani Naqvi