featured Breaking News देश

उरी आतंकी हमला: रक्षा मंत्री बोले, कुछ तो चूक हुई है

Manohar Parrikar उरी आतंकी हमला: रक्षा मंत्री बोले, कुछ तो चूक हुई है

नई दिल्ली। उरी हमले में पहली बार देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना है कि जरूर कुछ गलती हुई है। हम गलती को खोजेकर उसे सही करेंगे। बता दें उरी में हमले के 4 दिन बाद पर्रिकर ने यह बयान दिया है। अब तक इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि सुरक्षा में किसी चूक से ही आतंकवादी इतने बड़े हमले को अंजाम देने में कामयाब हो सके। अब देश के रक्षा मंत्री ने भी इस बात को मान लिया है।

manohar-parrikar

पर्रिकर ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। जब कोई चूक हो जाती है और आप उसको सुधारने की कोशिश करते हैं तो यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो। हम निश्चित रूप से इसकी छानबीन करेंगे कि क्‍या खामी रह गई और ऐसे कदम भी उठाए जाएंगे ताकि ऐसा दोबारा नहीं हो।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब कब और कैसे देना है, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उरी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसे सिर्फ बयान न समझा जाए। पीएम ने कहा है तो जरूर कुछ होगा।

Related posts

वरुण गांधी का दिखा शायराना अंदाज, कहा जब सूखने लगें तो जलाने के काम आए

Vijay Shrer

बिस्मिल की कविता ने किया था अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर, जन्म दिन विशेष पर

mahesh yadav

PUNJAB : मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी से कुछ ही दूरी पर मिला बम, मौके पर पहुंची टीम

Rahul