featured खेल देश

खुशखबरी: अपूर्वा-रवि ने शूटिंग में भारत को दिलाया पहला मेडल

shooters खुशखबरी: अपूर्वा-रवि ने शूटिंग में भारत को दिलाया पहला मेडल

नई दिल्ली: जकार्ता एशियाई गेम्स से भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आ रही है। शूटिंग टीम ने भारत को पदक दिलवाया है। 10 मिटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया। इस तरह भारत ने भी पदक तालिका में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

shooters खुशखबरी: अपूर्वा-रवि ने शूटिंग में भारत को दिलाया पहला मेडल

फाइनल में पहुंची 5 टीमें

गोल्ड पर चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने निशाना लगाया। रजत चीन को मिला। दोनों ही शूटर्स का यह एशियाई खेल इतिहास में पहला मेडल है। चंदेला-कुमार ने 42 शॉट्स के बाद 429.9 अंक हासिल कर फाइनल में पहुंची 5 टीमों के बीच तीसरा पायदान हासिल किया।

शूटर्स ने किया कमाल

अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की गिनती देश के होनहार शूटर्स में की जाती है। दोनों ने कॉमनवेल्थ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10मी. एयर राइफल में भारत के लिए व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। ऐसे में अब मिक्स्ड इवेंट के बाद देश को दोनों से जकार्ता एशियाई खेलों में सिंगल स्पर्धा में भी पदक की आस होगी।

2020 टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा होगा

दिलचस्प बात: बताते चले कि मिक्सड टीम इवेंट को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। 2017 में इसका पहली बार परीक्षण हुआ। मजेदार बात है कि अब यह खेल 2020 टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा होगा।

by ankit tripathi

Related posts

18 मार्च 2022 का पंचांग: रंगों का त्योहार होली आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

Valentine Week 2023: आज से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन है कौन सा DAY

Rahul

गिरफ्तार होने के बाद अमिताभ ठाकुर बोले- मेरी हत्या भी करा सकते हैं योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh