धर्म featured देश

ऐसे करें नागपंचमी की पूजा होगी धन वर्षा, भूलकर भी ना करें ये काम

नागपंचमी

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में नागपंचमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन मख्य रुप से नाग देवता की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन अगर सही रुप से नागो की पूजा की जाए तो आध्यात्मिक शक्ति और धन मिलता है। हिन्दू धर्म की परम्परा के अनुसार नाग पूजन से कई पुण्यों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही नागपंचमी के मनाये जाने से नागों के संरक्षण की भी प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा नागपंचमी के दिन इन बातों का रखें ध्यान।

 नागपंचमी
नागपंचमी

क्या करें

  • नागपंचमी के दिन मुख्य रुप से नागो की पूजा करें। इसके साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
  • जिनकी कुंडली में विषकन्या या अश्वगंधा योग हो, ऐसे लोगों को भी इस दिन पूजा-उपासना करनी चाहिए। जिनको सांप के सपने आते हों या सर्प से डर लगता हो तो ऐसे लोगों को इस दिन नागों की पूजा विशेष रूप से करना चाहिए।
  • सुबह-सुबह स्नान करके भगवान शंकर का स्मरण करें। नागों की पूजा शिव के अंश के रूप में और शिव के आभूषण के रूप में ही की जाती है। क्योंकि नागों का कोई अपना अस्त‍ित्व नहीं है। अगर वो शिव के गले में नहीं होते तो उनका क्या होता। इसलिए पहले भगवान शिव का स्मरण करेंगे। शिव का अभिषेक करें, उन्हें बेहपत्र और जल चढ़ाएं।
  • इसके बाद शिवजी के गले में विराजमान नागों की पूजा करेंगे। नागों को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करेंगे। इसके बाद चने, खील बताशे और जरा सा कच्चा दूध प्रतिकात्मक रूप से अर्पित करेंगे।
  • घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं और इसकी पूजा करें।
  • घर के मुख्य द्वार पर सर्प की आकृति बनाने से जहां आर्थ‍िक लाभ होता है, वहीं घर पर आने वाली विपत्त‍ियां भी टल जाती हैं।

क्या ना करें

  • जो लोग भी नागों की कृपा पाना चाहते हैं उन्हें नागपंचमी के दिन ना तो भूमि खोदनी चाहिए और ना ही साग काटना चाहिए।
  • उपवास करने वाला मनुष्य सांयकाल को भूमि की खुदाई कभी न करे।
  • नागपंचमी के दिन धरती पर हल न चलाएं।
  • देश के कई भागों में तो इस दिन सुई धागे से किसी तरह की सिलाई आदि भी नहीं की जाती।
  • न ही आग पर तवा और लोहे की कड़ाही आदि में भोजन पकाया जाता है।
  • किसान लोग अपनी नई फसल का तब तक प्रयोग नहीं करते जब तक वह नए अनाज से बाबे को रोट न चढ़ाएं।
  •  बिना शिव जी की पूजा के कभी भी नागों की पूजा ना करें. क्योंकि शिव की पूजा करके नागों की पूजा करेंगे तो वो कभी अनियंत्रित नहीं होंगे।
  •  नागों की स्वतंत्र पूजा ना करें, उनकी पूजा शिव जी के आभूषण के रूप में ही करें।

धन पाने के लिए करें ये काम

  • जो लोग व्रत करते हैं उन्हें इस बात का ख़ास ख़याल रखना है कि शाम के समय भूलकर भी भूमि की खुदाई ना करें।
  • नागपंचमी के दिन हल से खेत की जुताई भी नहीं की जाती है।
  • देश के कुछ इलाकों में इस दिन सुई-धागे से सिलाई भी नहीं की जाती है।
  • इस दिन लोहे के बर्तन में खाना भी नहीं बनाया जाता है।
  • किसान लोग अपनी नई फसल का प्रयोग तब तक नहीं करते हैं जब तक वह अपनी नई फसल से बाबा को एक रोटी ना चढ़ा दें।

ये भी पढ़ें-

नागपंचमी मनाने के पीछे ये है कारण, ऐसे करें पूजा मिलेगा लाभ

नागपंचमी पर एलईडी के माध्यम से होंगे भगवान नागचन्द्रेश्वर के दर्शन

Related posts

नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, देखें और क्या हो रहा अंतिम चुनाव में

bharatkhabar

बीएमसी के साथ दबंग खान मुंबई को दिलाएंगे खुले में शौच से मुक्ति

shipra saxena

आईएएस टीना डाबी को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

mahesh yadav